त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा का समय

त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा का समय : त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले में त्रिंबक नामक स्थान पर स्थित है।

मंदिर में प्रवेश हेतु पुरुषों को धोती कुर्ता और महिलाओं को साड़ी इत्यादि पहनी आवश्यक है। मंदिर में काले एवं हरे वस्त्रों का प्रयोग निषेध है।

Read this information in English. Click here.
अंकित गुरूजी से अपनी कुंडली निशुल्क जांचे 08378000068

खुलने का समय:-

त्र्यंबकेश्वर  मंदिर सप्ताह के प्रत्येक दिन खुला होता है।

खुलने का समय प्रातः 5: 00 बजे से सांय 9: 00 बजे तक होता है।

मंदिर में शिव लिंग के सामान्य दर्शन 5 मीटर दूरी से किए जाते हैं यदि कोई विशेष पूजा करना चाहता है

तो उन्हें गर्भ गृह में जाने की अनुमति होती है तथा वह लिंग को स्पर्श भी कर सकते हैं।

पूजा का समय :-

मंगल आरती का समय प्रातः 5: 30 से 6: 00 तक का होता है।

अंतरालय अभिषेक ( मंदिर के अंदर) प्रतिदिन प्रातः 6: 00 बजे से प्रातः 7: 00 बजे तक होता है।

अभिषेक (मंदिर के बाहर ) प्रातः 6: 00 बजे से दोपहर 12: 00 बजे तक होता है।

विशेष पूजा जैसे कि रुद्राभिषेक , महामृत्युंजय जप, इत्यादि का समय प्रातः 7: 00 से 9: 00 बजे तक का होता है।

मध्यान्ह पूजा 1: 00 बजे दोपहर से 1: 30 बजे दोपहर तक होती है।

संध्या पूजा 7: 00 बजे से रात्रि 9: 00 बजे तक होती है।

भगवान शिव के स्वर्ण मुकुट के दर्शन 4: 30 बजे से 5: 00 बजे तक होते हैं।

उपरोक्त सभी समय विशेष त्योहारों या विशेष दिवस पर परिवर्तित भी हो सकते हैं।

अंकित गुरूजी से संपर्क करे 08378000068
Posts created 38

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Begin typing your search term above and press enter to search. Press ESC to cancel.

Back To Top