कालसर्प पूजा पंडित संपर्क

कालसर्प पूजा पंडित संपर्क

कालसर्प पूजा पंडित संपर्क : जैसा कि आपको विदित ही है कि कालसर्प दोष की शांति पूजन हेतु त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग सर्वोत्तम है।

यहां आस-पास के ही नहीं बल्कि देश विदेशों से भी ऐसे जातक आते हैं जिनके जीवन में कालसर्प दोष के प्रभावों के कारण अनेकों कठिनाइयांया परेशानियां होती हैं।

त्र्यंबकेश्वर मंदिर महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले से लगभग 32 किलोमीटर दूर त्रंबक नामक जगह पर स्थित है।

Read this information in English. Click here.

अंकित गुरूजी से अपनी कुंडली निशुल्क जांचे 08378000068

नासिक में कालसर्प दोष निवारण हेतु संपर्क

जो कि गोदावरी नदी के तट परहै। यह माना जाता है कि गोदावरी नदी में पावन स्नान कर भगवान त्रिंबक शिव शंकर के दर्शन मात्र से ही कालसर्प दोष का प्रभाव कम हो जाता है।

यदि आप भी ऐसे जातकों में शामिल हैं जो कालसर्प दोष की शांति हेतु पूजन करना चाहते हैं तो आप त्र्यंबकेश्वर मंदिर में विशेषज्ञ से ही पूजा कराएं।

ऐसा हो सकता है कि आप कालसर्प योग पूजन हेतु त्र्यंबकेश्वर में आएं और जानकारी के अभाव में या किसी प्रकार का संपर्क सूत्र ना होने के कारण, कुछ लोग आपको भ्रमित कर दें ।

सामान्यतः यह देखा गया है कि यदि आप किसी स्थान से अपरिचित हैं तो कुछ असामाजिक तत्व इस बात को आसानी से भांप लेते हैं।

और आपको भ्रमित कर आपका नाजायज फायदा उठा सकते हैं। आपको ऐसे व्यक्तियों से सचेत रहने की आवश्यकता होती है।

क्योंकि यह अपने छोटे से फायदे के लिए आपको बहला – फुसला सकते हैं ।

अंकित गुरूजी से संपर्क करे 08378000068

कालसर्प दोष निवारण हेतु संपर्क

जिससे आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि आप जब ऐसे स्थानों पर जाएं तो पहले से ही अपना कोई संपर्क सूत्रअवश्य बना लें।

ताकि ऐसे अपरिचित स्थान पर आपको किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

जरूरी है कि आप जब भी ऐसे स्थानों पर जाएं तो वहां के बारे में पूर्ण जानकारी पहले से ही प्राप्त करलें।

हमारा आपसे निवेदन है कि आप त्र्यंबकेश्वर में ऐसे विशेषज्ञ से ही पूजा कराएं जिसे पूजा-पाठ कर्मकांड तथा कालसर्प योग पूजा का विशेष ज्ञान एवम अनुभव प्राप्त हो।

त्र्यंबकेश्वर कालसर्प पूजा पंडित संपर्क

हमारा आपको सुझाव है कि आप यदि कालसर्प दोष शांति पूजन हेतु त्र्यंबकेश्वर में आना चाहते हैं तो आप केवल विशेषज्ञ से ही पूजा करवाएं।

क्योंकि सही विधि- विधान से पूजा करने के पश्चात ही आप इस दोष से मुक्ति पा सकते हैं। यदि किसी अनाड़ी व्यक्ति से आप पूजा पाठ या विधानकरवाते हैं तो वह फलीभूत नहीं हो पाता है। जिस कारण से आप दोष से मुक्ति प्राप्त नहीं कर पाते हैं ।

विशेषज्ञ आपको इस पूजा, विधि – विधान के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हैंतथा आपको सही विधि-विधान से पूजाकर शत-प्रतिशत संतुष्टि प्रदान करते हैं।

विशेषज्ञ आपके रहने के स्थान एवं कालसर्प दोष पूजा सामग्री का आप से विचार विमर्श कर प्रबंध कर सकते हैं या करा सकते हैं । जिससे आपको दूसरे दिन पूजा एवं विधान करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई या समस्या नहीं आती है।

हम आपको सुझाव देंगे कि आप एक दिन पहले ही त्र्यंबक में आ जाएं। प्रातः ५ बजे आपको गोदावरी में स्नान कर पूजन में सम्मलित होना होता है। तत्पश्चात त्र्यंबकेश्वर महादेव का पूजन करने के पश्चात ही आपको कालसर्प दोष निवारण पूजन करना होता है।

त्र्यंबकेश्वर में कालसर्प दोष पूजा के लिए कुछ आधिकारिक पंडित एवं विशेषज्ञों का मोबाइल ईमेल तथा उनकी वेबसाइट हम आपसे साझा कर रहे हैं।

जिसके द्वारा आप इनसे संपर्क कर सकते हैं। जिसके द्वारा आप उनसे अपनी जानकारी को साझा कर सकते हैं तथा वह तुरंत आप से संपर्क स्थापित कर आपके पूजा हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करते हैं।

कुछ आधिकारिक कालसर्प पूजा पंडित संपर्क सूत्र इस प्रकार से हैं:-

1.आचार्य श्री अंकित जी :
संपर्क करे : +918378000068
वेबसाइट : http://www.trimbakeshwarpujari.com/
ईमेल : trimbakeshwarpujari@gmail.com

2.आचार्य श्री रविशंकर जी :
संपर्क करे : +917720000702
वेबसाइट : www.trimbkeshwartemple.com

3.आचार्य श्री सुनील महाराज जी:
संपर्क करे : +918380000844
वेबसाइट : http://www.kaalsarpdoshnivarankendra.com/

4.आचार्य श्री सचितानंद जी :
संपर्क करे : +917447700060
वेबसाइट : http://www.trimbakeshwarmandir.com/

5.आचार्य श्री विष्णु जी :
संपर्क करे : +919923225515
वेबसाइट : https://www.trimbakeshwarpandit.in/

त्र्यंबकेश्वर में पूजा करने के लिए संपर्क करे 08378000068

कालसर्प दोष पूजा संपर्क

आप कालसर्प पूजा के बारें में पंडितजी से बात करने से पहले यदि इस विषय पर विस्तृत जानकारी चाहते है तो आप हमारी वेबसाइट पर कालसर्प दोष के बारे में विषयानुसार पढ़ सकते है |

आप इस रोचक जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ इस दोष से मुक्ति के बारें में भी जान पाएंगे |

आपको यह भी बता दें हम इस दोष के जातकों को परामर्श देते है कि वो अभी बिना देरी किये अपनी कुंडली को इस पूजा के विद्वान पंडित श्री अंकित जी के साथ साझा कर सकते है | इस विषय पर विस्तार से एवम एकदम निशुल्क चर्चा कर सकते हैं |

कालसर्प दोष निवारण पूजा गुरूजी संपर्क

त्रिंबकेश्वर में कालसर्प योग पूजा हेतु आप वेद शास्त्र संपन्न आचार्य श्री अंकित जी से संपर्क कर सकते हैं।

पंडित अंकित जी के परिवार को पिछले 120 वर्षों से त्र्यंबकेश्वर मंदिर में कालसर्प निवारण पूजा का अनुभव है। आचार्य अंकित जी को 22 हजार से ज्यादा कालसर्प पूजन का विशेष अनुभव प्राप्त है।

आचार्य अंकित जी द्वारा यजमानों को शत प्रतिशत संतुष्टि दी गई है।सभी यजमान देश विदेश से त्र्यंबकेश्वर में काल सर्प योग पूजा के लिए आते हैं।

काल सर्प योग पूजा अंकित गुरूजी से बुक करे 08378000068

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts


Tags


asli rudraksh ki pehchan best pandit for kaal sarp puja in trimbakeshwar best pandit in Trimbakeshwar best place for kaal sarp dosh puja kaal sarp dosh kaal sarp dosh nivaran hindi kaal sarp dosh nivaran lal kitab Kaal Sarp Dosh Nivaran Mantra in Hindi kaal sarp dosh nivaran puja Kaal Sarp Dosh Nivaran Puja in Trimbakeshwar kaal sarp dosh nivaran vidhi in hindi kaal sarp dosh puja Kaal Sarp dosh Puja Cost Kaal Sarp Dosh Puja in Trimbakeshwar kaal sarp dosh upay kaal sarp puja procedure Kaal Sarp Puja Samagri Kala sarpa dosha chart Kalsarp Dosh Shanti puja KalSarp Dosh Upay Kalsarp pooja in Nashik panchmukhi rudraksh in hindi pandit for kaal sarp puja in trimbakeshwar rudraksha history in hindi rudraksha mahima rudraksha use and benefits in hindi कालसर्प दोष इन टाइम टेबल कालसर्प दोष कुंडली कालसर्प दोष के उपाय कालसर्प दोष निवारण इन हिंदी कालसर्प दोष निवारण पूजा काल सर्प दोष निवारण लाल किताब कालसर्प पूजा इन त्रंबकेश्वर कालसर्प पूजा त्र्यंबकेश्वर काल सर्प पूजा नासिक कालसर्प पूजा पंडित संपर्क कालसर्प पूजा सर्वोत्तम पंडित कालसर्प पूजा हेतु सर्वोत्तम पंडित कालसर्प योग पूजन विधि त्रयम्बकेश्वर मंदिर नासिक में कालसर्प दोष की पूजा त्र्यंबकेश्वर मंदिर में पूजा का समय त्र्यंबकेश्वर में काल सर्प दोष पूजा नासिक कालसर्प नासिक में कालसर्प दोष की पूजा नासिक में कालसर्प दोष निवारण हेतु संपर्क